Social Justice is all about Bollywood and TV Entertainment, Political, small and big social issues as well as updates and solutions by historical, current examples and from general peoples by professional Writers and Journalist and Industry Professional with good Research team.
Saturday, October 31, 2020
पुलवामा अटैक की सच्चाई आई सामने । पाकिस्तान ने ली ज़िम्मेदारी
Friday, August 14, 2020
भारत ने निकाली पाकिस्तान की नक़्शे की नक़्शेबाज़ी। सऊदी अरब ने भी बेहाल किया पकिस्तान को ।
इतनी बार मार खाने के बाद इतने बार पीटने के बाद इतनी बाद इंडिया से हारने के बाद भी ना जाने पाकिस्तानी अपनी असलियत पर यकीन क्यों नहीं करता। इस बार फिर से पाकिस्तान ने पूरी तरह से कपडे उतार इज़्ज़त उतरवायी हैं। और अपना नया नक्शा ज़ारी करके भारत के कुछ क्षेत्रों को अपना बता डाला हैं। क्या करे क़र्ज़ के बोझ तले दबे पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर इमरान खान के पास अब अपनी जनता के पास बहाना बनाने को कुछ तो है नहीं तो ऐसे खुश करते रहते है। अच्छा इस नक़्शे के जारी करते ही इमरान खान अपने घर में ही घिर गए और उनके विपक्षी दलों ने इसे एक राजनितिक दुष्प्रचार बताया और तो और पाकिस्तान की जनता को जब ये समझ आया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इमरान खान की पोल खोलना शुरू कर दिया। ऐसे ही एक पाकिस्तानी टिकटोक यूजर ने भी इमरान को नसीहत दे दी और कहा की नक्शा नहीं अपना सस्ता नशा बदलो सिर्फ नक्शा बदलने से भारत के हिस्से पर कब्ज़ा नहीं कर पाओगे। उस टिक टोक यूजर को पाकिस्तानी पुलिस ने पिटाई करके जेल में डाल दिया। अभिव्यक्ति की आज़ादी का राग अलापने वाले इमरान ज़रा सी सच्चाई नहीं सुन पाए।
अच्छा एक तरफ सऊदी अरब ने भी पाकिस्तान से बोला हैं जो हमने पैसे उधार दिए थे वो वापस दो। क्या है ये गणित हम आपको समझते हैं। पाकिस्तान जो की पूरी तरह से भिखारीपन से ग्रसित हैं और था, सऊदी अरब ने पाकिस्तान की मदद करने और उसके विदेशी मुद्रा भंडार को दुरुस्त करने के लिए नवंबर 2018 में 6.2 बिलियन डॉलर की रकम दी थी. इसमें से 3.2 बिलियन डॉलर का इस्तेमाल पेट्रोलियम पदार्थ लेने पर खर्च किया जाना था। ये डील मई 2020 में समाप्त हो गई। लेकिन सऊदी अरब ने डील को रिन्यू करने की जगह तेल की सप्लाई ही रोक दी और एक बिलियन डॉलर कर्ज की वसूली भी पाकिस्तान से करा ली वो भी उन्होंने सीनियर चोर देश चीन से लेकर दिए। अच्छा इसके पीछे भी कारण वही चोरी ऊपर से सीना जोरी वाला हैं। पाकिस्तान ने तुर्की, ईरान(Iran), कतर और मलेशिया के साथ मिलकर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन(OIC) की जगह नया इस्लामिक गठजोड़ तैयार करने की कोशिश की और सऊदी अरब के पीठ पर फिर छुरा घोपने की कोशिश की जिसकी वजह से सऊदी अरब बहुत नाराज हुआ।
खबर आ रही है कि सऊदी अरब अपने यहां काम कर रहे पाकिस्तानियों को निकाल भी सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान बुरी तरह बर्बाद हो जाएगा। पर बात तो वही ना भाई चोर चोरी से जाये पर सीना जोरी से न जाये। पाकिस्तान इसके पहले भी कश्मीर के मसले पर तुर्की(Turkey), मलेशिया और ईरान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच चुका है। इमरान खान जो कल तक देश के कर्ज को निकालने की बात कर रहे थे उल्टा अब वो अपने देश पर बहोत कर्ज़ा बढ़ा चुके हैं। अच्छा भारत ने भी पकिस्तान के गलत नक़्शे के बारे कहा की नक़्शे पर थोड़ा नक्शेबाज़ी कर लेने दो अपना बेटा तो हैं सोचने में क्या जाता हैं। सच तो आखिर सच ही रहेगा।
Saturday, August 8, 2020
आख़िरकार राम मंदिर भूमि पूजन हुआ पूरा । कैसे हुआ राम मंदिर भूमि पूजन
Sunday, August 2, 2020
बॉलीवुड का OTT पर Women's empowerment
Saturday, July 25, 2020
मरने के बाद हस के नहीं जी सकते। - Sushant Singh Rajput Film Review " दिल बेचारा"
Sunday, July 12, 2020
अमिताभ, अभिषेक के साथ ऐश्वर्या और बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बॉलीवुड के साथ देश की बड़ी हस्तियों ने की उनके लिए प्रार्थना
Saturday, July 4, 2020
चीन का हुआ नुकसान। भारत में भी हुआ असर। बॉयकॉट चाइनीज़ ऐप्स और प्रोडक्ट्स।
Thursday, June 25, 2020
भारत और चीन के तनाव का असल कारन क्या हैं ? क्या चीन भारत से डर गया हैं ?
Thursday, May 28, 2020
लोगो के दर्द को ना देख सके। संकट मोचन बनकर आये देश मे कुछ प्रमुख लोग
Wednesday, May 13, 2020
भुख और प्यास से परेशान पलायन करते लोग। क्या हैं लॉकडाउन 4 . 0 ?
Thursday, May 7, 2020
हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर रियाज़ नायकू कैसे उतरा मौत के घाट। क्या हैं ओपरेशन जैकबुट?
Friday, May 1, 2020
कोरोना का भारतीय व्यापार पर पॉजिटिव इफ़ेक्ट। हज़ारो कंपनियों ने भारत आने की इच्छा जताई
धार्मिक स्थलों पर योगी का शिकंजा
पिछले दिनों MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा ये ऐलान किया गया की मस्जिदों में लाउड स्पीकर्स को हटा लिया जाये नहीं तो MNS कार्यकर्त्ता मस्जि...
-
जैसा की आपको पता है की कोरोना वायरस ने पुरे विश्व को अपने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है, विश्व के शक्तिशाल...
-
जी हां भारत मैं टिक टोक बेन हो गया हैं। चीन ने धोके से 15 जून को हमारे भारत के निहत्ते जवानो को शहीद कर दिया था और भारत और चीन के लद्दाक ...
-
पुरे विश्व मैं कोरोना वायरस का संकट चल रहा है। भारत मे भी कोरोना संकट गहराता जा रहा है, चीन से फैले इस वायरस से और देशो के अपेक्...