जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस का संकट से गहराता जा रहा हैं वही भारत की इकोनॉमी पर भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है। पुरे विश्व के साथ भारत के डॉक्टर्स ने भी कोरोना की वैक्सीन की खोज करने मैं अपनी पूरी ताक़त झोक दी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री जो भारत मैं बहोत बड़े स्तर पर लोगो का रोज़गार का ज़रिया भी हैं वो भी इससे अछूता नहीं है। पिछले दिनों कई बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से संबंधित लोगो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी कड़ी मै बॉलीवुड के सबसे बड़े महानायक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जैसे उन्हें इस बात का पता चला की वो कोरोना संक्रमित है उन्होंने अपनी ज़िम्मेदारी समझ कर सोशल मीडिया पर जानकरी दी और उनके घर के सभी सदस्यों के साथ साथ पिछले 10 दिनों मैं जो भी लोग उनके संपर्क मैं आये हैं अमिताभ बच्चन ने उनसे जाकर कोरोना का टेस्ट कराने का आग्रह किया। अमिताभ और अभिषेक बच्चन दोनों को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया गया हैं। और उनके जुहू स्तिथ दोनों बंगलो की सील करने के साथ सुरक्षा भी बढ़ा दी हैं। पिछले दिनों अनुमप खेर की मां और भाई सहित कुछ और परिजन भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही हाल ही में रेखा का बंगला भी सील कर दिया गया था।
बॉलीवुड के लोगो के साथ देश की नामी गिरामी हस्तियों के साथ अमिताभ बच्चन के करीबी लोग उनके परिवार और उनके सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं। इस कड़ी मैं हस्तियों मैं देश के मशहूर सोशल वर्कर और इंडस्ट्रियलिस्ट डॉ अनिल काशी मुरारका से हमने बात की उनके अनुसार
"अमित जी सदी के ही नहीं विश्व के सबसे बड़े महानायक हैं जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात हैं। और बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति जो जीवन मैं किसी मुकाम को हासिल करना चाहता हैं उसके लिए एक प्रेरणा हैं, उनके और अभिषेक के साथ ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या के जो कोरोना पॉजिटिव आये हैं उनके लिए पूरा भारत दुआ मांग रहा हैं। और जिस इंसान को लोग इतना प्यार करते है उसे कभी कुछ नहीं हो सकता हैं। गेट वेल सून अमित जी और अभिषेक।" सामाजिक कार्यो मै बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने वाले डॉ अनिल काशी मुरारका अपनी संस्था ऐम्पल मिशन के तहत अनगिनत सामाजिक कार्यो को अंजाम दे चुके हैं। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं दूसरी दुःख की बात ये है कि इनके साथ दूसरे टेस्ट मैं ऐश्वर्या राय और आराध्या की रिपोर्ट मै भी टेस्ट पॉजिटिव आये हैं इसके पहले टेस्ट जो की नेगेटिव आये थी ।बाकि जया बच्चन के साथ अन्य सदस्य अभी तक नेगेटिव हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमिताभ और अभिषेक ने शनिवार को जब यह जानकारी दी कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद अमिताभ के कुछ प्रशंसकों ने विले पार्ले (पश्चिम) स्थित चिकित्सकीय केंद्र के बाहर एकत्र होने की कोशिश की. पुलिस ने उनसे वहां से जाने को कहा और उन लोगों को पुलिस ने सख्त लहजे में बता दिया कि उन्हें सड़क पर खड़े होने की अनुमति नहीं है। दूसरी तरफ बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने मुंबई में एक्टर अमिताभ बच्चन के निवास स्थान 'जलसा' के बाहर एक बैनर लगा दिया है, जिससे इसे एक कंटेनमेंट जोन के रूप में परिभाषित किया जा सके. इसके बाद उनका बंगला अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है। सांताक्रूज पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक श्रीराम कोरेगांवकर ने कहा, ‘हमने अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि वहां लोग एकत्र न हों. अस्पताल में कोविड-19 के और भी मरीज भर्ती हैं और उन्हें इससे असुविधा नहीं होनी चाहिए. हमारे अधिकारी अस्पताल के बाहर तैनात हैं और किसी को वहां एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जा रही है।’
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteVery Nice Article
ReplyDeleteThanks bro
Delete