Tuesday, April 26, 2022

धार्मिक स्थलों पर योगी का शिकंजा

 


पिछले दिनों MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा ये ऐलान किया गया की मस्जिदों में लाउड स्पीकर्स को हटा लिया जाये नहीं तो MNS कार्यकर्त्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और साथ ही उद्धव सरकार को ३ मई तक टाइम दिया की वो इस पर कार्यवाही करे और  मस्जिदों से लाऊड स्पीकर को हटा ले ताकि दूसरे लोगो को इससे असुविधा न अगर ऐसे नहीं हुआ तो उनके कार्यकर्ता उनके  MNS स्टाइल समझायेंगे, अब उद्धव सर्कार इस धर्मसंकट में है की अगर मैंने इसके पक्ष में बोला तो NCP और कांग्रेस उनसे समर्थन न वापस लेले और CM की कुर्सी से उन्हें उतरना पड़े और अगर वो इसके विपक्ष में बोलेगे तो बरोसो से जो शिवसेना की हिंदुत्व वाली छवि जो काफी हद तक जा चुकी है पूरी तरह से न चली जाये, वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के योगी सर्कार जो ने भी इस पर कड़ा रुख करर्ते हुए सारे धार्मिक स्थलों को अपनी सीमा में रहने के कड़े आदेश दिए है ताकि दुसरो को और आम जान जीवन पर इसका असर न पड़े, इसकी शुरुवात उन्होंने अपने गढ़ मतलब गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर से शुरुवात की और मंदिर परिसर में लॉउड स्पीकर को धीमी और सिमित आवाज़ में चलाने के आदेश दिए हैं,  


इसके बाद मथुरा में सभी मंदिर में इसका पालन किया गया फिर इसका क्विक एक्शन देखने को मिला मथुरा के मस्जिदों में भी इसका पालन हुआ, साथ ही UP के सभी धार्मिक स्थलों वो चाहे मंदिर हो या मस्जिद  सभी जगह इसका पालन किया जाने लगा, योगी सर्कार अपने बेहतरारीन क्विक एक्शन प्लान के लिए पुरे देश में अपना एक अलग मॉडल बनती जा रही है। इसी कड़ी पिछले दिनों योगी सरकार ने ये आदेश दिए थे की अपनी विचार धारा के अनुसार 'सभी को अपने उपासना पद्धति मानने की पूरी स्वत्रंता है, माइक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है पर ये सुनिचित हो की माइक की आवाज़ उस धार्मिक परिसर ने बहार न आये और दूसरे लोगो को असुविधा न हो, नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दे' UP में अलग अलग जगह इसका सीधा असर भी देखने को मिला और नमाजियों ने इसका पालन किया और साथ ही कुछ स्थलों पर मस्जिदों के बहार लिखा भी गया की कृपया रोड पर नमाज़ न पढ़े,  आपको बता दे देश के कई हिस्सों से नमाज़ सड़को पर पढ़ने की खबरे सामने आती रहती है UP भी में ऐसे बहोत जगह पर देखने को मिलता है तो इसी कड़ी में योगी सरकार ने सख्त आदेश दिए की धार्मिक चीज़े सिर्फ तय स्थान पर ही हो, सड़को पर न हो ताकि यातायात बाधित न हो और दुसरो को असुविधा न हो,  इसके पहले CM योगी ने मौलानाओ से मीटिंग करके उन्हें बी इस बाद की हिदायत दी और घंभीरता से लेने के लिए कहा और सभी ने योगी आदित्यनाथ के इस आदेश का पालन भी किया पर अब महाराष्ट्र में जहा इस बात को लेकर हाहाकार मचा है तो UP में योगी सरकार के एक आदेश पर इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है अब उद्धव सरकार इससे कैसे निपटती है ये देखने वाली बात होगी आपका इस बारे में क्या कहना है कमेंट बॉक्स में लिख कर बतायें।

No comments:

Post a Comment

धार्मिक स्थलों पर योगी का शिकंजा

  पिछले दिनों MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा ये ऐलान किया गया की मस्जिदों में लाउड स्पीकर्स को हटा लिया जाये नहीं तो MNS कार्यकर्त्ता मस्जि...