Tuesday, April 12, 2022

 


UP में योगी आदित्यनाथ 2.0 आने के बाद बाबा बुलडोज़र एक एक करके सबका हिसाब ले रहे है, बस यू समझिये जैसे उन्होंने लिस्ट बना कर रखी हो, इसी लिस्ट में सबसे ऊपर नाम था मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ जहरीले बोल बोलने वाले सपा विधायक शहजिल इस्लाम का जिनके  पेट्रोल पंप पर बगैर नक्शा पास कराए निर्माण का आरोप था जिसे बाबा के बुलडोज़र ने डहा दिया, योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने योगी आदित्यनाथ धमकी देते हुए कहा था की योगी की आवाज निकली तो हमारी भी बंदूकों से धुआँ नहीं निकलेगा बल्कि गोली चलेगी इसी एसपी विधायक के पेट्रोल पंप पर पिछले दिनों को जेसीबी चला दी गई है। बरेली की भोजीपुरा सीट से एसपी के विधायक हैं शहजिल इस्ला। बाबा ने मुख्यम्नत्री की सपथ लेते ही हाथो हाथ काम निपटा दिया, अभी रुकिए काम की लिस्ट लम्बी है और शायद योगी जी सपथ लेने के अगले दिन ही बना ली थी, इसी कड़ी में मेरठ के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग भी एक्शन में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को याकूब कुरैशी के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है, और मेरठ स्तिथ उसके माय सिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।  बताया जा रहा है कि यह हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा था, साथ ही UP पोलिश ने याकूब की कुंडली का रिकॉर्ड खंगाला है उसके मुताबिक हाजी याकूब पर अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।साथ ही पोलिश ने अलग अलग जगह पर याकूब को ढूंढने के दबिश दे रही है जिससे उन्हें एक जगह पर करोडो रूपये के मीट मिला जो अवैध रूप से दूसरे देशो में भेजने की तैयारी चल रही थी , याकूब अपने पुरे परिवार के साथ फरार है आगे UP पोलिश की कार्यवाही क्या होती है वो देखने वाली बात होगी? UP में योगी आदित्यनाथ 2.0 आने के बाद बाबा बुलडोज़र एक एक करके सबका हिसाब ले रहे है, बस यू समझिये जैसे उन्होंने लिस्ट बना कर रखी हो, इसी लिस्ट में सबसे ऊपर नाम था मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ जहरीले बोल बोलने वाले सपा विधायक शहजिल इस्लाम का जिनके  पेट्रोल पंप पर 

बगैर नक्शा पास कराए निर्माण का आरोप था जिसे बाबा के बुलडोज़र ने डहा दिया, योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने योगी आदित्यनाथ धमकी देते हुए कहा था की योगी की आवाज निकली तो हमारी भी बंदूकों से धुआँ नहीं निकलेगा बल्कि गोली चलेगी इसी एसपी विधायक के पेट्रोल पंप पर पिछले दिनों को जेसीबी चला दी गई है। बरेली की भोजीपुरा सीट से एसपी के विधायक हैं शहजिल इस्ला।   

बाबा ने मुख्यम्नत्री की सपथ लेते ही हाथो हाथ काम निपटा दिया, अभी रुकिए काम की लिस्ट लम्बी है और शायद योगी जी सपथ लेने के अगले दिन ही बना ली थी, इसी कड़ी में मेरठ के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग भी एक्शन में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को याकूब कुरैशी के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है, और मेरठ स्तिथ उसके माय सिटी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।  बताया जा रहा है कि यह हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा था, साथ ही UP पोलिश ने याकूब की कुंडली का रिकॉर्ड खंगाला है उसके मुताबिक हाजी याकूब पर अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।साथ ही पोलिश ने अलग अलग जगह पर याकूब को ढूंढने के दबिश दे रही है जिससे उन्हें एक जगह पर करोडो रूपये के मीट मिला जो अवैध रूप से दूसरे देशो में भेजने की तैयारी चल रही थी , याकूब अपने पुरे परिवार के साथ फरार है आगे UP पोलिश की कार्यवाही क्या होती है वो देखने वाली बात होगी?


यूपी (UP) में पूर्ण बहुमत के साथ सूबे की सत्ता पर वापसी करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) फुल एक्शन में हैं. सीएम योगी अपनी बैठकों में जनता के काम में कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दे चुके हैं. इस बीच एक बार फिर से यूपी में शहरों के नाम बदलने की तैयारी है. पहले 12 शहरों में से 6 जिलों के नाम पहले बदले जाएंगे.  रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में अलीगढ़, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, बदायूं, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर का नाम शामिल है. अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए पिछले साल 6 अगस्त, 2021 को पंचायत कमेटी ने अपने नए अध्यक्ष विजय सिंह की अगुआई में नाम बदलने के साथ नए नाम का प्रस्ताव भी पारित किया था. अब इस जिले का नाम हरिगढ़ या फिर आर्यगढ़ रखने की तैयारी की जा रही है. वहीं फर्रुखाबाद जिले से भी लगातार दूसरी बार सांसद बने मुकेश राजपूत ने हाल ही में फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की मांग की है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि यह जिला द्रौपदी के पिता द्रुपद पांचाल राज्य की राजधानी थी. इसीलिए इसका नाम पांचाल नगर होना चाहिए. इसी तरह सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से बीजेपी के विधायक रहे देवमणि द्विवेदी जिले का नाम बदलकर ‘कुशभवनपुर’ करने





का प्रस्ताव सरकार को भेज चुके हैं. शाहजहांपुर से विधायक रहे मानवेंद्र सिंह ने योगी सरकार के पास जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव भेज चुके हैं. उन्होंने शाहजहांपुर का नाम ‘शाजीपुर’ रखने का सुझाव दिया है. इसी तरह फिरोजाबाद में 2 अगस्त 2021 को हुई बैठक में जिले का नया नाम चंद्र नगर रखने का प्रस्ताव पारित हुआ था. हालांकि बदायूं का नाम बदलने के लिए अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है, लेकिन सीएम योगी की लिस्ट में इस जिले का भी नाम है. इसके साथ योगी सरकार द्वारा भारी संख्या में UP के अवैध रूप चल रहे मदरसों की भी एक लिस्ट ज़ारी हो चुकी है, आपको बता दे की मदरसों में UP सरकार स्पेशल शिक्षकों की नियुक्ति भी करती है ताकि बच्चो के आधुनिकरण में कुछ कमी न रह जाये इसी कड़ी काफी मदरसों से शिकायत आने पर योगी सरकार ने ये कदम उठाया है और एक इसके लिए एक स्पेशल टीम गठित की है। ताबड़तोड़ काम कर रही योगी सरकार का अगला कदम क्या होगा वो देखने वाली बात होगी।

No comments:

Post a Comment

धार्मिक स्थलों पर योगी का शिकंजा

  पिछले दिनों MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा ये ऐलान किया गया की मस्जिदों में लाउड स्पीकर्स को हटा लिया जाये नहीं तो MNS कार्यकर्त्ता मस्जि...