पिछले दिनों पाकिस्तान के इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी के पुलवामा अटैक के कबूलनामे से एक बात तो साबित हो गई की भारत मे पाकिस्तान का पक्ष लेने वालों की कमी नहीं है। क्योंकि आपको शायद याद हो की इस दर्दनाक घटना मे जब पूरा देश अपने जवानों के शहीद होने पर दुखी थे। पर ऐसे मे कुछ राजनेतिक पार्टियां अपनी रोटियाँ सेकने मे लगी हुई थी । हालांकिउसके बाद भारत ने पाकिस्तान को इसका मुँह तोंड़ जवाब भी दिया । पर फवाद चौधरी के इस कबूलनामे से शायद सभी को भी यकीन हो गया हो। इस पर प्रधानमंत्री मोदी का दर्द छलक कर सामने आया। और उन्होंने उस वक्त की गंदी और गलत राजनीति वालों चेतावनी दी। फवाद चौधरी ने पुलवामा अटैक को इमरान खान सरकार की एक उपलब्धि बताया । इतना कुछ सुनने के बात भी कुछ लोग पाकिस्तान जैसे कंगले देश मे जाकर मोदी को हटाने की बात करते है । जो देश बर्बादी के थोड़ा ही करीब है जिस देश को लोगों ने भीग भी देना बंद कर दिया है उस देश का सपोर्ट चाहिए कुछ लोगों को । कौन हैं ये लोग ?
अच्छा पाकिस्तान और ये लोग कुछ ना कुछ भारत के खिलाफ सोचते रहते है इसके पहले अगस्त मे ही एक और झूठी अफवा फैलाने वाला बयान दिया था जिसमे पाकिस्तान का कहना था की भारत ने पाकिस्तान से बात चित करने की इच्छा जताई हैं, ये बात वहा के नैशनल सिक्युरिटी ऐड्वाइज़र मोइद यूसुफ ने बताई। वैसे तो बेचारे आतंकवादी भेज भेज कुछ थक गए तो ऐसे ही झुट फेलाओ शायद इससे FATF के नजर मे थोड़े अच्छे बन जाए तो शायद कुछ और दान मिल जाए। अच्छा और तो और ये भी कह दिया की पाकिस्तान ने पांच शर्ते भी रख दी हैं । पर उसका जवाब भी हमारे भारत के विदेश मंत्री ने आकार दे दिया कि, ये पाकिस्तान ज़बरदस्ती सभी को गुमराह करने के लिए भारत के खिलाफ झूटे बयान देता है। पर पाकिस्तान सपने मे ही सही शायद भारत से कोई तो जंग जीत ले।
OK, nice.
ReplyDeleteOK, nice.
ReplyDelete