Friday, May 1, 2020

कोरोना का भारतीय व्यापार पर पॉजिटिव इफ़ेक्ट। हज़ारो कंपनियों ने भारत आने की इच्छा जताई


corona in india today's news,corona in india reaction,corona in india study iq,economy effect corona in india,jobs after corona in indiaindian manufacturing company,indian manufacturing business,indian manufacturing sector,indian manufacturing factory,indian manufacturing mobile company,indian currency manufacturing,indian electronic manufacturing companies,indian manufacturing industry 2020,indian manufacturing industries,indian mask manufacturing machine,indian phone manufacturing company

विश्व भर कोरोना वायरस के मार से सहम उठा हैं और कोरोना से निपटने का हर संभव प्रयास कर रहा हैं। अमेरिका सहित पूरी दुनिया की चीन के लिए बहोत तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। चूँकि चीन के वुहान से निकले इस कोरोना वायरस ने अब लगभग पुरे विश्व पर कब्ज़ा कर लियाऔर अब चीन विश्व के नज़रो मैं  शक के घेरे मैं हैं और दुनिया के सारे देश जाँच की मांग कर रहे हैं और सभी की निगाहे चीन पर टेढ़ी हैं। इसी कड़ी मैं देश और विदेश का सबसे बड़ा मैनुफेक्चरिंग हब कहे जाने वाले चीन अब भारी नुकसान से गुज़र सकता हैं।  


जी हाँ विश्व की लगभग 1000 कंपनिया अब चीन से हटकर भारत को एक वैकल्पिक रूप मैं देख रही हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें से 300 कंपनिया मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, मेडिकल डिवाइसेस, टेक्सटाइल्स, सिंथेटिक फेब्रिक के क्षेत्र मैं भारत मैं फैक्ट्रिया लगाने के लिए  भारत सरकार से बातचीत कर रही हैं और बात सफल होती हैं तो ये चीन के लिए एक बड़ा झटका होगा। यहाँ तक भारत मैं उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने प्रदेश मैं इस पर काम भी शुरू कर दिया हैं। 


भारत सरकार का इस पर मानना हैं की जैसे ही ये कोरोना वायरस महामारी नियंत्रण मैं जाएगी वैसे ही भारत के व्यापरिक रूप से अच्छे परिणाम आने की उम्मीद हैं और भारत एक बड़े मैनुफेक्चरिंग हब के रूप मई उभरेगा। वैसे पिछले साल मेनुफेक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को घटाकर 25.17 फीसदी कर दिया था और नई फैक्ट्रिया लगाने वालो के लिए ये 17 फीसदी ला दिया गया था। इससे सरकार को उम्मीद हैं की नयी कम्पनिया इससे ओर आकर्षित होंगी।  गौरतलब हैं चीन से फैले कोरोना वायरस के सही सटीक कारन अभी तक सामने नहीं आये हैं। और इसलिए भी चीन की संदेहपूर्ण छवि पुरे विश्व पर हर तरह से असर डाल रही हैं जिसके वजह से भारत बड़ा विकल्प बनकर सामने आया हैं और इसका सीधा फायदा भारत को होता दिख रहा है।  

1 comment:

  1. Really, India will be held an Ideal country in the world definitely.

    ReplyDelete

धार्मिक स्थलों पर योगी का शिकंजा

  पिछले दिनों MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा ये ऐलान किया गया की मस्जिदों में लाउड स्पीकर्स को हटा लिया जाये नहीं तो MNS कार्यकर्त्ता मस्जि...