जी हाँ विश्व की लगभग 1000 कंपनिया अब चीन से हटकर भारत को एक वैकल्पिक रूप मैं देख रही हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें से 300 कंपनिया मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, मेडिकल डिवाइसेस, टेक्सटाइल्स, सिंथेटिक फेब्रिक के क्षेत्र मैं भारत मैं फैक्ट्रिया लगाने के लिए भारत सरकार से बातचीत कर रही हैं और बात सफल होती हैं तो ये चीन के लिए एक बड़ा झटका होगा। यहाँ तक भारत मैं उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने प्रदेश मैं इस पर काम भी शुरू कर दिया हैं।
भारत सरकार का इस पर मानना हैं की जैसे ही ये कोरोना वायरस महामारी नियंत्रण मैं आ जाएगी वैसे ही भारत के व्यापरिक रूप से अच्छे परिणाम आने की उम्मीद हैं और भारत एक बड़े मैनुफेक्चरिंग हब के रूप मई उभरेगा। वैसे पिछले साल मेनुफेक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को घटाकर 25.17 फीसदी कर दिया था और नई फैक्ट्रिया लगाने वालो के लिए ये 17 फीसदी ला दिया गया था। इससे सरकार को उम्मीद हैं की नयी कम्पनिया इससे ओर आकर्षित होंगी। गौरतलब हैं चीन से फैले कोरोना वायरस के सही सटीक कारन अभी तक सामने नहीं आये हैं। और इसलिए भी चीन की संदेहपूर्ण छवि पुरे विश्व पर हर तरह से असर डाल रही हैं जिसके वजह से भारत बड़ा विकल्प बनकर सामने आया हैं और इसका सीधा फायदा भारत को होता दिख रहा है।
Really, India will be held an Ideal country in the world definitely.
ReplyDelete