जैसा की आपको पता है की कोरोना वायरस ने पुरे विश्व को अपने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है, विश्व के शक्तिशाली देश भी अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है, विश्व मै सभी देश इस महामारी का इलाज ढूंढने मैं लगे है, जहा एक तरफ पूरा विश्व इसके इलाज के ना हो होने के चलते लॉक डाउन की स्तिथि मैं है। वही डॉक्टर्स और वैज्ञानिको के अनुसार कोरोना वायरस अपना पैटर्न या यूं कहे की अपना रंग बदल रहा है, जिसके बाद जो कोरोना के सिम्पटम जैसे सर्दी, खासी, झुकाम, गले मैं दर्द होना, बुखार होना इत्यादि ये सब तो था ही, पर अब बदले हुए कोरोना के मुताबिक इसका ये रूप और घातक हो गया है क्योकि अब कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर पता तक नहीं चलता है कि, वो इंसान कोरोना पॉजिटिव है, स्वास्थ मंत्रालय की माने तो कोरोना के बदले हुए रंग मैं कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिलते है, मतलब ना सुखी खासी ना बुखार ना सर्दी और ना ही ज़ुखाम, मतलब अब कोरोना के कोई भी सिम्पटम ना होने पर लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहें है जिसे असिम्पटोमैटिक कोरोना कहा जा रहा हैं। तत्काल आने वाले कोरोना पॉजिटिव केसेस मे ज्यादातर लोग इसी साइलेंट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसमे किसी भी तरह के कोई सिम्पटम नहीं थे। इस सिम्पटोमैटिक कोरोना ने भारत सरकार और पुरे विश्व को परेशानी मैं डाल दिया है, मतलब सिम्पटोमैटिक कोरोना पॉजिटिव तो पता लग जाते थे, पर कोरोना का ये नया काल सभी के लिए चुनौती पूर्ण हैं। ख़ैर स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार सोशल डिस्टैन्सिंग ही इसका एकमात्र इलाज बताया जा रहा है, इसलिए जितना हो सके अपने घरो मैं रहे और सुरक्षित रहे। इसी के चलते पुरे विश्व की उम्मीद की निगाहें भारत पर है क्योकि ख़राब से ख़राब परिस्थितियों मै भी भारत ही एक ऐसा देश कहा हैं जो उससे उबरने की क्षमता रखता हैं, इतिहास इस बात का गवाह है।
Social Justice is all about Bollywood and TV Entertainment, Political, small and big social issues as well as updates and solutions by historical, current examples and from general peoples by professional Writers and Journalist and Industry Professional with good Research team.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
धार्मिक स्थलों पर योगी का शिकंजा
पिछले दिनों MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा ये ऐलान किया गया की मस्जिदों में लाउड स्पीकर्स को हटा लिया जाये नहीं तो MNS कार्यकर्त्ता मस्जि...
-
जैसा की आपको पता है की कोरोना वायरस ने पुरे विश्व को अपने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है, विश्व के शक्तिशाल...
-
जी हां भारत मैं टिक टोक बेन हो गया हैं। चीन ने धोके से 15 जून को हमारे भारत के निहत्ते जवानो को शहीद कर दिया था और भारत और चीन के लद्दाक ...
-
पुरे विश्व मैं कोरोना वायरस का संकट चल रहा है। भारत मे भी कोरोना संकट गहराता जा रहा है, चीन से फैले इस वायरस से और देशो के अपेक्...
well written article
ReplyDeleteThanks for your appreciation
ReplyDeleteVery well written
ReplyDeleteThanks for your appreciation
Delete