Thursday, May 28, 2020

लोगो के दर्द को ना देख सके। संकट मोचन बनकर आये देश मे कुछ प्रमुख लोग




पुरे विश्व मैं  कोरोना वायरस का संकट चल रहा है। भारत मे भी कोरोना संकट गहराता जा रहा है, चीन से फैले इस वायरस से और देशो के अपेक्षा भारत कोरोना वायरस रोकने के अपने नीतियों की वजह से काफी बेहतर स्तिथि मे है।  भारत सहित पुरे विश्व मै कोविड 19 के संक्रमित लोगो की संख्या लगातार बढ़ती दिख रही है, और पूरा विश्व कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने मे जुड़ा हुआ हैं। भारत मे भी लॉकडाउन के चलते बेरोज़गारी का सामना करते प्रवाशी मजदूर वर्ग के लोग रोज़ाना पलायन करते नज़र आ रहे है।  इसमें मजदूर वर्ग के साथ साथ वो लोग भी खास दिक्कतों का सामना कर रहे है जिनका का काम जैसे रोज़ाना कुआं खोदना है और रोज़ पानी पीना है। इसीलिए शायद वो भी एक राज्य से दूसरे राज्य को पैदल ही पलायन करने को मजबूर है।




पर भारत एक ऐसा  देश है जहा महापुरषो और फ़रिश्तो की कोई कमी नहीं है, देश मे सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेल रहा राज्य महाराष्ट्र है जहाँ आर्थिक राजधानी मुंबई हैं जहाँ  कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा हैं। जहाँ इन मजबूर  लोगो के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के साथ साथ  सोशल एक्टिविस्ट फ़रिश्तो के तरह सामने आये हैं तो कई समाजसेवी संस्था ने आगे आकर हाथ बढ़ाया है।  इसी कड़ी मे बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर सोनू सूद जो इन दिनों काफी सुर्खियों मे है और जिन्हें इन मजदूरों का पैदल पलायन जैसा दर्द देखा नहीं जा रहा है। सरकार की नाकाफी व्यवस्थाओ के चलते सोनू सूद ने जैसे मानो इन प्रवाशी मजदूरों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया है, यहाँ तक सोशल मीडिया पर सोनू ने टोल फ्री नंबर्स भी दिए है जिन पर कॉल या वाट्सऐप्प करने पर अपने अपने मंज़िलो पर पहोचा दिया जाता हैं।  यहां तक की सोनू ने ट्वीट कर कहा की ' मेरे प्यारे श्रमिक भाई और बहनो अगर आप अपने अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया 180012133711 पर कॉल करे या 9321472118 पर अपना नाम और पता वाट्सऐप्प करे। सभी की दुवाओ के साथ साथ सोनू की पूरा बॉलीवुड तारीफ कर रहा हैं। पिछले दिनों बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार भी दिखे थे जिन्होंने पीएम केयर फण्ड मै कोरोना वायरस के मदद के लिए 25 करोड़ रुपये का दान किया था।






दूसरी तरफ इसी कड़ी मै प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और लोकोपकारक (Philanthropist ) डॉ अनिल काशी मुरारका भी पीछे नहीं हैं। लगातार  समाज कल्याण के कार्य करते अनिल काशी मुरारका अपनी संस्था ऐम्पल मिशन के अंतर्गत आम गरीब और बेसहारा लोगो के साथ साथ स्पेशल कम्युनिटी जैसे ट्रांसजेंडर, एसिड अटैक सर्वाइवर और डीवार्फ कम्युनिटी जैसे लोगो के लिए इस कठिन घडी मे लगातार मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। दशकों से मानो  डॉ अनिल काशी मुरारका समाज कल्याण को अपना लक्ष्य बना कर चल रहे हैं, साथ ही साथ अपनी संस्था ऐम्पल मिशन  के तहत लगातार कई प्रकार के कार्यक्रम जैसे  भारतीय सेना के शहीदों के सम्मान और दिव्यांगों को विशेष दर्ज़ा देने को अवार्ड ज़िन्दगी के और भारत प्रेरणा नाम के अवार्ड शोज आयोजित करते हैं जो काफी सरहानीय है । ऐसे महामारी के दौर मे  भी वो लोगो की हर तरह की ज़रूरतों को पूरा करने की कोशिश करते  नज़र आ रहे है।  पेशे से एक इंडस्ट्रियलिस्ट डॉ अनिल काशी मुरारका का मानना है की 'इंसान बड़े नहीं होते सिर्फ इंसानियत बड़ी होती वो चाहे किसी भी रूप मई हो'। 
इसी योगदान और कार्य के चलते उन्हें कई बार सरकारी और प्राइवेट संस्थाओ द्वारा सम्मानित भी किया गया है। 

1 comment:

  1. They have done excilent work for poor Indian citizens.wow!

    ReplyDelete

धार्मिक स्थलों पर योगी का शिकंजा

  पिछले दिनों MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा ये ऐलान किया गया की मस्जिदों में लाउड स्पीकर्स को हटा लिया जाये नहीं तो MNS कार्यकर्त्ता मस्जि...