Sunday, August 2, 2020

बॉलीवुड का OTT पर Women's empowerment


 
देश में लॉकडाउन के बढ़ते रहने से और सिनेमा घरो के बंद होने के चलते सारे बॉलीवुड की नज़र सभी ओटीटी प्लेटफार्म पर है।  इसी कड़ी में इन दिनों वोमेन एम्पावरमेंट का खास असर दिख रहा हैं, और डिजिटल प्लेटफार्म पर मानो महिला प्रधान फिल्मो की होड़ सी मच गयी है।  इसी में सबसे आगे है विद्या बालन की मोस्ट स्पेशल फिल्म 'शंकुतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर जो की काफी चर्चा में है, और 31 जुलाई को ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई हैं। जो की एक बायोपिक है। जो मशहूर मेथेमेटिशन शंकुतला देवी पर हैं जो हमारे देश की एक जादुई मेथेमेटिशन हैं  उन्हें ह्यूमन कैलकुलेटर भी कहा जाता हैं और इनका नाम गिनिस बुक में भी दर्ज हैं। वही दूसरी तरफ एक और फिल्म हे  ' गुंजन सक्सेना -द कारगिल गर्ल '  ये भी एक बायोपिक हैं। जो की बहादुर हेलीकॉप्टर पायलट गुंजन सक्सेना पर आर्धारित हैं।  जिन्होंने 1999 कारगिल वार में एक अहम् भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें सौर्य चक्र भी दिया गया था, और वो देश की पहली महिला सौर्य चक्र अवार्डी है।  गुंजन की भूमिका में फिल्म में जानवी कपूर नज़र आएगी और फिल्म 12 अगस्त को रिलीज़ होगी जिसकी जानकारी जानवी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये दी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी जिसका लोगो को बेसब्री से इंतज़ार हैं।



 इसी कड़ी में एक फिल्म और हैं जो वोमेन एम्पावरमेंट को  सपोर्ट करती हैं। जो हमारे देश की महशूर बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल पर बेस्ड है। ये फिल्म एक बायोग्राफिकल फिल्म हैं। जिसे अमोल गुप्ते डायरेक्ट करेंगे और टी- सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस करेंगे।  साइना नेहवाल के रोले के लिए परिनीति  चोपड़ा को फाइनल कर लिए गया हैं।  पर किस ओटीटी प्लेटफार्म पर ये रिलीज़ होगी या ये फिल्म बड़े परदे पर रुख करेगी वो अभी कन्फर्म नहीं है। इसी कड़ी मैं एक बायोपिक और  है बहोत दिनों चर्चा में हैं।  ये फिल्म भारतीय अर्जुन अवार्ड विनर पी टी उषा के ऊपर आर्धारित हैं।  पी टी उषा भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलिट हैं। इस बायोपिक के लिए कैटरिना कैफ को फाइनल किया गया हैं।  कैटरिना कैफ पिछले कई सालो से अपने कैरियर के पिक पर हैं। लगातार सलमान खान स्टारर भारत के सुपर हिट होने के बाद फिर अब  अक्षय कुमार  के साथ रोहित शेट्ठी द्वारा डायरेक्ट की गयी मोस्ट अवेटेड फिल्म वीर सूर्यवंशी में दिखाई देगी, पर वो फिल्म लॉकडाउन के चलते पोस्फोने करनी पड़ी जो की अब लॉकडाउन खुलने और सिनेमा घरो के खुलने का इंतज़ार कर रही हैं। अब आगे इस बायोपिक पी टी उषा फिल्म का क्या होता हैं और ये किस  डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होती हैं या ये भी सिनेमाघरो के बड़े परदे का इंतज़ार करती हैं ?  वो आगे आने वाली स्तिथि पर निर्भर करता है। इसी तरह की और भी फिल्मे हैं  जैसे इंडियन वोमेन क्रिकेटर मिताली राज, एक और बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधु जिनको अभी फाइनल करना बाकी हैं और जो वोमेन एम्पॉवर को बढ़ावा देती हैं । इससे पहले बॉलीवुड में वोमेन एम्पॉवर की फिल्मे आती रही हैं और दर्शको का काफी मनोरंजन करती रही हैं। 





2 comments:

धार्मिक स्थलों पर योगी का शिकंजा

  पिछले दिनों MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा ये ऐलान किया गया की मस्जिदों में लाउड स्पीकर्स को हटा लिया जाये नहीं तो MNS कार्यकर्त्ता मस्जि...