Saturday, July 25, 2020

मरने के बाद हस के नहीं जी सकते। - Sushant Singh Rajput Film Review " दिल बेचारा"



आम तौर पर किसी फिल्म के रिव्यु में फिल्म की स्टोरी की बात होती हैं डायरेक्शन की बात होती हैं उसका म्यूजिक कैसा हैं उसकी बात होती हैं।  पर दिल बेचारा को देखने के बाद आपको ऐसी किसी भी चीज़ के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है। क्योकि इस फिल्म में सुशांत का होना ही काफी हैं।  फिल्म को देख कर नहीं लगता की  ज़िन्दगी इस हद तक प्यार करने वाला इंसान सुशांत सिंह राजपूत हमारे बिच नहीं हैं।  फिल्म को देखते समय आपके दिमाग में सुशांत के अलावा कुछ नहीं चलेगा, शायद वो अब हमारे बिच नहीं हैं इसलिए भी।  सुशांत के सारे सीन आपके आखे नम  करने को काफी हैं। जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो फिल्म की तरह नहीं बल्कि अपने आप से जुड़ा पायेंगे।  फिल्म कहानी शुरू होती हैं जमशेद पुर से जहा, किज़ी मतलब संजना सांघी रहती हैं। किज़ी को थाइरॉइड कैंसर हैं जो हमेशा अपने साथ ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर रहती है। किज़ी को अपने ऊपर तरस खाने के अलावा कोई चारा नहीं होता हैं और वो अपना मौत का इंतज़ार करती होती है। एक कैंसर सपोर्ट सेंटर में किज़ी की मुलाकात मैनी से होती हैं, मैनी मतलब आपके सुशांत सिंह राजपूत से , जो पहले से कैंसर पेशेन्ट थे और उसी वजह से उनकी एक टांग भी काट दी गयी हैं।  पर वो अब रिकवर हो चुके और बहोत ही ज़िंदादिल और बहोत खुश हैं।  



मैनी और किज़ी के बिच धीरे धीरे प्यार शुरू हो जाता हैं।  किज़ी को एक गाना बहोत पसंद होता हैं  जो ज़िन्दगी से बहोत प्यार करना सिखाता हैं  और जो की अधूरा होता हैं और किज़ी को कैसे न कैसे करके तो पता करना होता की ये गीत अधूरा क्यों हैं ?  पर मैनी मतलब सुशांत के पता किये जाने पर मालूम होता हैं उसका सिंगर पेरिश में रहता हैं। दोनों पेरिश जाते हैं और वो उस सिंगर से मुलाक़ात भी करते हैं। लेकिन वहा पर मैनी की तबियत ख़राब हो जाती हैं और मैनी का कैंसर लौट आता हैं और उसके पास वक़्त बहोत कम होता हैं।  एक पल ये सुनकर मैनी इससे बहोत निराश भी होता हैं पर धीरे धीरे ज़िन्दगी जीने की उम्मीद फिर से आती हैं।  यहाँ पर मेरी गारंटी हैं की आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे की दिल फाड़ देने वाले ये सीन कई मायनो सुशांत से कनेक्ट होते हैं। आम तौर में फिल्म के रिव्यु में हम फिल्म के सीन्स  की बात नहीं करते हैं पर ये फिल्म के बहोत से सीन सुशांत के जिंदादिली को दर्शाते हैं। 



मुकेश छाबड़ा  द्वारा डायरेक्ट की गयी इस फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार पर हर कोई देखेगा। एक सीन और हैं जहा पर सुशांत अपने एक दोस्त और किज़ी को एक चर्च में बुलाता हैं और चर्च के मंच पर चढ़ कर वो उसके मरने के बाद वो उसके बारे में क्या सोचेंगे वो आकर बोले। इस सीन में किज़ी मैनी के लिए तारीफ करती हैं तो खुद को रोने से नहीं रोक पाती हैं और शायद आप भी न रोक पाए। अपनी मौत से पहले दोस्तों को अपने बारे में बोलते हुए सुशांत का फेस शायद आपसे देखा नहीं जायेगा ये सीन आपको पूरी तरह बेहाल कर देगा।  खैर आगे क्या होता हैं जानने के लिए आप जाकर मूवी ज़रूर देखे।  सुशांत ने शायद असल ज़िन्दगी में भी अपने चाहने वालो को पहचाना होता और जान लेते की लोगो को उनसे कितनी उम्मीद थी और वो उनसे कितना प्यार करते थे।  उनके जाने के इतने दिनों बाद भी उनके फैंस उनको भुला ही नहीं पा रहे हैं शायद वो सुशांत को भूलना ही नहीं चाहते हैं। आप क्या सोचते कमेंट बॉक्स में लिखे और इस फिल्म को जाकर ज़रूर देखे। 

Sunday, July 12, 2020

अमिताभ, अभिषेक के साथ ऐश्वर्या और बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बॉलीवुड के साथ देश की बड़ी हस्तियों ने की उनके लिए प्रार्थना


 


जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस का संकट से गहराता जा रहा हैं वही भारत की इकोनॉमी पर भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है। पुरे विश्व के साथ भारत के डॉक्टर्स ने भी कोरोना की वैक्सीन की खोज करने मैं अपनी पूरी ताक़त झोक दी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री जो भारत मैं बहोत बड़े स्तर पर लोगो का रोज़गार का ज़रिया भी हैं वो भी इससे अछूता नहीं है। पिछले दिनों कई बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से संबंधित लोगो कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  इसी कड़ी मै बॉलीवुड के सबसे बड़े महानायक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जैसे उन्हें इस बात का पता चला की वो कोरोना संक्रमित है उन्होंने अपनी ज़िम्मेदारी समझ कर सोशल मीडिया पर जानकरी दी और उनके घर के सभी सदस्यों के साथ साथ पिछले 10 दिनों मैं जो भी लोग उनके संपर्क मैं आये हैं अमिताभ बच्चन ने उनसे जाकर कोरोना का टेस्ट कराने का आग्रह किया। अमिताभ और अभिषेक बच्चन दोनों को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया गया हैं। और उनके जुहू स्तिथ दोनों बंगलो की सील करने के साथ सुरक्षा भी बढ़ा दी हैं।  पिछले दिनों अनुमप खेर की मां और भाई सहित कुछ और परिजन भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही हाल ही में रेखा का बंगला भी सील कर दिया गया था। 




बॉलीवुड के लोगो के साथ देश की नामी गिरामी हस्तियों के साथ अमिताभ बच्चन के करीबी लोग उनके परिवार और उनके सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं। इस कड़ी मैं हस्तियों मैं देश के मशहूर सोशल वर्कर और इंडस्ट्रियलिस्ट डॉ अनिल काशी मुरारका से हमने बात की उनके अनुसार 
"अमित जी सदी के ही नहीं विश्व के सबसे बड़े महानायक हैं जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात हैं। और बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति जो जीवन मैं किसी मुकाम को हासिल करना चाहता हैं उसके लिए एक प्रेरणा हैं, उनके और अभिषेक के साथ ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या के जो कोरोना पॉजिटिव आये हैं उनके लिए पूरा भारत दुआ मांग रहा हैं। और जिस इंसान को लोग इतना प्यार करते है उसे कभी कुछ नहीं हो सकता हैं। गेट वेल सून अमित जी और अभिषेक।" सामाजिक कार्यो मै बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने वाले डॉ अनिल काशी मुरारका अपनी संस्था ऐम्पल मिशन के तहत अनगिनत सामाजिक कार्यो को अंजाम दे चुके हैं। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं दूसरी दुःख की बात ये है कि इनके साथ दूसरे टेस्ट मैं ऐश्वर्या राय और आराध्या की रिपोर्ट मै भी टेस्ट पॉजिटिव आये  हैं इसके पहले टेस्ट जो की नेगेटिव आये  थी ।बाकि जया बच्चन के साथ अन्य सदस्य अभी तक नेगेटिव हैं। 




पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमिताभ और अभिषेक ने शनिवार को जब यह जानकारी दी कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद अमिताभ के कुछ प्रशंसकों ने विले पार्ले (पश्चिम) स्थित चिकित्सकीय केंद्र के बाहर एकत्र होने की कोशिश की. पुलिस ने उनसे वहां से जाने को कहा और उन लोगों को पुलिस ने सख्त लहजे में बता दिया कि उन्हें सड़क पर खड़े होने की अनुमति नहीं है।  दूसरी तरफ बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने मुंबई में एक्टर अमिताभ बच्चन के निवास स्थान 'जलसा' के बाहर एक बैनर लगा दिया है, जिससे इसे एक कंटेनमेंट जोन के रूप में परिभाषित किया जा सके. इसके बाद उनका बंगला अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है। सांताक्रूज पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक श्रीराम कोरेगांवकर ने कहा, ‘हमने अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि वहां लोग एकत्र न हों. अस्पताल में कोविड-19 के और भी मरीज भर्ती हैं और उन्हें इससे असुविधा नहीं होनी चाहिए. हमारे अधिकारी अस्पताल के बाहर तैनात हैं और किसी को वहां एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जा रही है।’ 




Saturday, July 4, 2020

चीन का हुआ नुकसान। भारत में भी हुआ असर। बॉयकॉट चाइनीज़ ऐप्स और प्रोडक्ट्स।


जी हां भारत मैं  टिक टोक बेन हो गया हैं। चीन ने धोके से 15 जून को हमारे भारत  के निहत्ते  जवानो को शहीद कर दिया था और भारत और चीन के लद्दाक बॉर्डर की स्तिथि को देख कर हर हिंदुस्तानी गुस्से मैं हैं और उसे नहीं समझ आ रहा हैं की वो अपना गुस्सा कहा निकाले। जब तक वो सोच रहे थे तब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामने आकरआत्मनिर्भर अभियान के तहत चीन से  डिजिटल वॉर का ऐलान कर दिया हैं और साथ ही साथ वो लेह और लद्दाक  भी गए। और वह पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानो को सम्भोधित करते हुए कहा कि जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है, आपकी भुजाएं, उन चट्टानों जैसी मजबूत हैं, जो आपके इर्द-गिर्द हैं। आपकी इच्छा शक्ति आस पास के पर्वतों की तरह अटल हैं।  ये कहकर जवानो की सराहना करी। पिछले दिनों भारत मैं चीन के मोबाइल ऐप्स  पर बेन लगाने से शुरुवात की हैं और उन्होंने चीन के 59 मोबाइल ऐप्स पर बेन लगा भी  दिया है।  इनमे से टिक टोक और वी चैट वो ऐप है जिसके भारत मैं सबसे ज्यादा यूजर थे । अगर बात भारत की करें तो चीन के लिए यह एक बड़ा मार्केट हैं। यहां के लोग हेलो, लाइकी, वीगो, टिकटॉक, यूसी ब्राउजर जैसे ऐप को खूब इस्तेमाल करते हैं, जिससे चीन की काफी कमाई होती है। हालांकि, इन ऐप के जरिए बहुत सारे भारतीयों को भी नौकरी मिली हुई है और बहुत सारे लोगों के लिए ये ऐप कमाई का जरिया भी बन चुके हैं। लोग अपने वीडियो बनाकर उनके जरिए पैसे कमा रहे हैं। यानी चीन के साथ-साथ भारत के बहुत से लोगों को भी इससे बड़ा नुकसान होगा। 



बॉलीवुड के बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ से लेकर गांव तक ये मोबाइल ऐप्स युवाओ मैं काफी प्रचलित हैं । चीनी कंपनी बाइटडांस का ये प्रोडक्ट भारत में करीब 11.9 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं। इसके बैन होने से चीन को तो नुकसान होगा ही, लेकिन बहुत सारे भारतीयों के लिए भी टिकटॉक कमाई का जरिया बन चुका है।  भारत मैं  टिक टोक यूसर्स हर महीने की दर से दोगुने हो रहे थे।  और तो और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने भी इससे लॉकडाउन लाखो करोडो रुपये कमाए । चीन को छोड़कर बाकी दुनिया में यूसी ब्राउज (UC Browser) को करीब 1.1 अरब लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। आपको बता दें इसमें करीब आधा हिस्सा सिर्फ भारत का है। यानी भारत में करीब 50 करोड़ यूजर्स चीन के यूसी ब्राउजर को इस्तेमाल करते हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि इस समय भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 50 करोड़ से कुछ अधिक है। यानी ये कहना गलत नहीं होगा कि बहुत ही कम ऐसे मोबाइल हैं, जिनमें यूसी ब्राउजर नहीं है। चीन ने पुरे विश्व मैं अपना रूप धोकेबाज़ का बना लिया हैं और वो सही भी हैं क्योकि भारत मैं चीन बिज़नेस का झूट बोल कर अपने पैर पहले से ही पसारने शुरू कर  दिए थे।   क्योकि चीन हर तरह के अपने सामान की बिक्री भारत मै  करता था वो चाहे शूज हो, बच्चे के खिलोने हो या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान सब जगह ये घुसे हुए हैं । भारत की मोबाइल ऐप कम्पनिया भी काफी खुस दिख रही है क्योकि जिस दिन से चाइनीस मोबाइल ऐप्स  पर बेन लगा हैं भारतीय मोबाइल ऐप्स कम्पनियाँ के यूसर्स तेज़ी से बढ़ते देखे गए हैं। उनके पास सारे ऑप्शन उपलब्ध है और जिसके नहीं उसके बनाने मैं  लग गए हैं। तो हमारा भी फ़र्ज़ हैं की चाइनीज़ ऐप्स और प्रोडक्ट्स का बहिस्कार करे क्योकि हमारे जवान बॉर्डर गोलियां खा रहे है तो हम यहाँ जो कुछ कर सकते हैं तो करेंगे।   

धार्मिक स्थलों पर योगी का शिकंजा

  पिछले दिनों MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा ये ऐलान किया गया की मस्जिदों में लाउड स्पीकर्स को हटा लिया जाये नहीं तो MNS कार्यकर्त्ता मस्जि...