Friday, August 14, 2020

भारत ने निकाली पाकिस्तान की नक़्शे की नक़्शेबाज़ी। सऊदी अरब ने भी बेहाल किया पकिस्तान को ।

 इतनी बार मार खाने के बाद इतने बार पीटने के बाद इतनी बाद इंडिया से हारने के बाद भी ना जाने पाकिस्तानी अपनी असलियत पर यकीन क्यों नहीं करता। इस बार फिर से पाकिस्तान ने पूरी तरह से कपडे उतार इज़्ज़त उतरवायी  हैं। और अपना नया नक्शा ज़ारी करके भारत के कुछ क्षेत्रों को अपना बता डाला हैं।  क्या करे क़र्ज़ के बोझ तले दबे पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर इमरान खान के पास अब अपनी जनता के पास बहाना बनाने को कुछ तो है नहीं तो ऐसे खुश करते रहते है।  अच्छा इस नक़्शे के जारी करते ही इमरान खान अपने घर में ही घिर गए और उनके विपक्षी दलों ने इसे एक राजनितिक दुष्प्रचार बताया और तो और पाकिस्तान की जनता को जब ये समझ आया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इमरान खान की पोल खोलना शुरू कर दिया। ऐसे ही एक पाकिस्तानी टिकटोक यूजर ने भी इमरान को नसीहत दे दी और कहा की नक्शा नहीं अपना सस्ता नशा बदलो सिर्फ नक्शा बदलने से भारत के हिस्से पर कब्ज़ा नहीं कर पाओगे।  उस टिक टोक यूजर को पाकिस्तानी पुलिस ने पिटाई करके जेल में डाल दिया। अभिव्यक्ति की आज़ादी का राग अलापने वाले इमरान ज़रा सी सच्चाई नहीं सुन पाए। 

 अच्छा एक तरफ सऊदी अरब ने भी पाकिस्तान से  बोला हैं जो हमने पैसे उधार दिए थे वो वापस दो। क्या है ये गणित हम आपको समझते हैं।  पाकिस्तान जो की पूरी तरह से भिखारीपन से ग्रसित हैं और था, सऊदी अरब ने पाकिस्तान की मदद करने और उसके विदेशी मुद्रा भंडार को दुरुस्त करने के लिए नवंबर 2018 में 6.2 बिलियन डॉलर की रकम दी थी. इसमें से 3.2 बिलियन डॉलर का इस्तेमाल पेट्रोलियम पदार्थ लेने पर खर्च किया जाना था। ये डील मई 2020 में समाप्त हो गई। लेकिन सऊदी अरब ने डील को रिन्यू करने की जगह तेल की सप्लाई ही रोक दी और एक बिलियन डॉलर कर्ज की वसूली भी पाकिस्तान से करा ली वो भी उन्होंने सीनियर चोर देश चीन से लेकर दिए।  अच्छा इसके पीछे भी कारण वही चोरी ऊपर से सीना जोरी वाला हैं। पाकिस्तान ने तुर्की, ईरान(Iran), कतर और मलेशिया के साथ मिलकर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन(OIC) की जगह नया इस्लामिक गठजोड़ तैयार करने की कोशिश की और सऊदी अरब के  पीठ पर फिर छुरा घोपने की कोशिश की जिसकी वजह से सऊदी अरब बहुत नाराज हुआ।  

खबर आ रही है कि सऊदी अरब अपने यहां काम कर रहे पाकिस्तानियों को निकाल भी सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान बुरी तरह बर्बाद हो जाएगा। पर बात तो वही ना भाई चोर चोरी से जाये पर सीना जोरी से न जाये। पाकिस्तान इसके पहले भी कश्मीर के मसले पर तुर्की(Turkey), मलेशिया और ईरान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच चुका है। इमरान खान जो कल तक देश के कर्ज को निकालने की बात कर रहे थे उल्टा अब वो अपने देश पर बहोत कर्ज़ा बढ़ा चुके हैं। अच्छा भारत ने भी पकिस्तान के गलत नक़्शे के बारे कहा की नक़्शे पर थोड़ा नक्शेबाज़ी कर लेने दो अपना बेटा तो हैं सोचने में क्या जाता हैं।  सच तो आखिर सच ही रहेगा।  

Saturday, August 8, 2020

आख़िरकार राम मंदिर भूमि पूजन हुआ पूरा । कैसे हुआ राम मंदिर भूमि पूजन


पुरे विश्व के 500 वर्षो तक इंतज़ार करने के बाद अंततः वो दिन आया जिसके लिए पूरा देश पूरा विश्व बहोत बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था। राम मंदिर भूमि पूजन का दिन एक ऐतिहासिक दिन रहा हैं।  भगवान राम अपने जन्म भूमि पहोच ही गए। पुरे विश्व के साथ साथ सभी साधु संतो को भगवान राम के बहोत लम्बे समय से मंदिर स्थापित होने का इंतज़ार हैं।  पर जैसे ही कोर्ट का फैसला आया तो इन सभी का राम मंदिर के भूमि पूजन का इंतज़ार ओर बेसब्री से शुरू हो गया है।  जी हाँ, भगवान राम के आयोध्या में मंदिर में भूमि पूजन  ज़ोरो शोरो से हुआ हैं।  अयोध्या में भी भक्तो और संतो द्वारा अनुष्ठान किया गया, घर घर दिए बनाये गए ।  भूमि पूजन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत  से संतो के साथ उपस्थित हए ।  पुरे मंदिर की भव्य तैयारियां की गयी, पुरे मंदिर को पीले  रंग से  सजाया गया था ।  पूरी अयोध्या श्री राममय और राम नाम से सराबोर थी। भूमि पूजन के लिए लोगो ने और भक्तो ने अलग अलग तरह के संकल्प लिए थे किसी ने अन्न त्याग किया, तो किसी मौन वत्र लिया था ताकि राम मंदिर भूमि पूजन होकर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो सके। पूरा माहौल दिवाली की तरह जगमगा गया । देश के अन्य बड़े लोगो के साथ साथ मुस्लिम पक्षकारो को भी न्योता भेजा गया था । 



विवादित ढांचे के गिराने से लेकर सालो से मंदिर और मस्जिद के झगड़े के चलते लोगो का और भक्तो का सब्र का बांध टूटता नज़र आ रहा था, पर कोर्ट के अंतिम आदेश के बाद सभी ने उसका सम्मान किया और दोनों धर्मो के लोगो को सही न्याय प्रक्रिया से सही परिणाम मिला हालांकि इसमें बहोत वक़्त लगा। मगर लोगो में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर इतना उत्साह  है तो जब मंदिर बनकर तैयार होगा तो कितना होगा। 3 अगस्त गणेश पूजा और 4 अगस्त को राम अर्चना कार्यक्रम के बाद 5 अगस्त में देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के साथ इसका भूमि पूजन किया ।



पूरे कार्यक्रम में काशी, अयोध्या, दिल्ली, प्रयाग के विद्वानों को बुलाया गया । अलग-अलग पूजा के अलग-अलग एक्सपर्ट रखे गए । पूरी टीम 21 ब्राह्मणों की थी  जो अलग अलग तरीकों से पूजा करा रही थी । यह एक वक्त में नहीं हुई बल्कि अलग अलग समय में अलग-अलग ब्राह्मण ने पूजा कराई । भूमि पूजन में  9 अलग ब्राह्मण लोगो ने पूजन करवाया। इस दौरान सभी 21 ब्राह्मण साक्षी थे और उनकी देखरेख में पूरा पूजन हुआ । भूमि पूजन में संकल्प लिया जाता है। पूजा किस उद्देश्य से की जा रही है, यह संकल्प में बताया जाता है। पीएम मोदी ने पूजा  करी और वो सारे संकल्प भी लिए । राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम करीब 40 मिनट से 1 घंटे का हुआ था। भूमि पूजन के एक दिन पहले 4 अगस्त को भूमि पूजन प्रांगण में पूजन के 108 दिन पूरे हुए थे, और 5 अगस्त को 109 वां दिन था । इस दौरान प्रतिदिन वहां वेदपाठ हो रहा था। अब भूमि पूजन का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सपन्न हुआ। आगे मंदिर बनाने में 3 से 4 सालो का वक़्त लग सकता हैं। उम्मीद करते है भगवान् श्री राम के नाम पर राजनीति करने वाले न करे तो अच्छा हैं। अच्छा ये वक़्त हैं भगवान राम के नाम मैं रमने का श्री राम को याद करने का तो आप भी कीजिये और भगवान श्री राम के आशीर्वाद से इस साल जो हमारी ज़िन्दगी का सबसे बुरा साल साबित हो रहा हैं उसमे एक सकारात्मक बदलाव लाने का। 

Sunday, August 2, 2020

बॉलीवुड का OTT पर Women's empowerment


 
देश में लॉकडाउन के बढ़ते रहने से और सिनेमा घरो के बंद होने के चलते सारे बॉलीवुड की नज़र सभी ओटीटी प्लेटफार्म पर है।  इसी कड़ी में इन दिनों वोमेन एम्पावरमेंट का खास असर दिख रहा हैं, और डिजिटल प्लेटफार्म पर मानो महिला प्रधान फिल्मो की होड़ सी मच गयी है।  इसी में सबसे आगे है विद्या बालन की मोस्ट स्पेशल फिल्म 'शंकुतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर जो की काफी चर्चा में है, और 31 जुलाई को ये फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई हैं। जो की एक बायोपिक है। जो मशहूर मेथेमेटिशन शंकुतला देवी पर हैं जो हमारे देश की एक जादुई मेथेमेटिशन हैं  उन्हें ह्यूमन कैलकुलेटर भी कहा जाता हैं और इनका नाम गिनिस बुक में भी दर्ज हैं। वही दूसरी तरफ एक और फिल्म हे  ' गुंजन सक्सेना -द कारगिल गर्ल '  ये भी एक बायोपिक हैं। जो की बहादुर हेलीकॉप्टर पायलट गुंजन सक्सेना पर आर्धारित हैं।  जिन्होंने 1999 कारगिल वार में एक अहम् भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें सौर्य चक्र भी दिया गया था, और वो देश की पहली महिला सौर्य चक्र अवार्डी है।  गुंजन की भूमिका में फिल्म में जानवी कपूर नज़र आएगी और फिल्म 12 अगस्त को रिलीज़ होगी जिसकी जानकारी जानवी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये दी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी जिसका लोगो को बेसब्री से इंतज़ार हैं।



 इसी कड़ी में एक फिल्म और हैं जो वोमेन एम्पावरमेंट को  सपोर्ट करती हैं। जो हमारे देश की महशूर बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल पर बेस्ड है। ये फिल्म एक बायोग्राफिकल फिल्म हैं। जिसे अमोल गुप्ते डायरेक्ट करेंगे और टी- सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस करेंगे।  साइना नेहवाल के रोले के लिए परिनीति  चोपड़ा को फाइनल कर लिए गया हैं।  पर किस ओटीटी प्लेटफार्म पर ये रिलीज़ होगी या ये फिल्म बड़े परदे पर रुख करेगी वो अभी कन्फर्म नहीं है। इसी कड़ी मैं एक बायोपिक और  है बहोत दिनों चर्चा में हैं।  ये फिल्म भारतीय अर्जुन अवार्ड विनर पी टी उषा के ऊपर आर्धारित हैं।  पी टी उषा भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलिट हैं। इस बायोपिक के लिए कैटरिना कैफ को फाइनल किया गया हैं।  कैटरिना कैफ पिछले कई सालो से अपने कैरियर के पिक पर हैं। लगातार सलमान खान स्टारर भारत के सुपर हिट होने के बाद फिर अब  अक्षय कुमार  के साथ रोहित शेट्ठी द्वारा डायरेक्ट की गयी मोस्ट अवेटेड फिल्म वीर सूर्यवंशी में दिखाई देगी, पर वो फिल्म लॉकडाउन के चलते पोस्फोने करनी पड़ी जो की अब लॉकडाउन खुलने और सिनेमा घरो के खुलने का इंतज़ार कर रही हैं। अब आगे इस बायोपिक पी टी उषा फिल्म का क्या होता हैं और ये किस  डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होती हैं या ये भी सिनेमाघरो के बड़े परदे का इंतज़ार करती हैं ?  वो आगे आने वाली स्तिथि पर निर्भर करता है। इसी तरह की और भी फिल्मे हैं  जैसे इंडियन वोमेन क्रिकेटर मिताली राज, एक और बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधु जिनको अभी फाइनल करना बाकी हैं और जो वोमेन एम्पॉवर को बढ़ावा देती हैं । इससे पहले बॉलीवुड में वोमेन एम्पॉवर की फिल्मे आती रही हैं और दर्शको का काफी मनोरंजन करती रही हैं। 





धार्मिक स्थलों पर योगी का शिकंजा

  पिछले दिनों MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा ये ऐलान किया गया की मस्जिदों में लाउड स्पीकर्स को हटा लिया जाये नहीं तो MNS कार्यकर्त्ता मस्जि...